मलयालम एक्टर विनायकन को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे में धुत एयरपोर्ट के स्टाफ के साथ बदतमीजी से पेश आने पर हुई गिरफ्तारी, जानिए क्या था पूरा मामला

Malayalam actor vinayakan arrested : मलयालम फिल्मी अभिनेता विनायकन को शनिवार की शाम  राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नशे की हालत में होकर हंगामा करने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया

Malayalam actor vinayakan arrested :
मलयालम फिल्म अभिनेता विनायकन                                                                                                                       Image credit – image search men

हाइलाइट्स

  • थाला रजनीकांत द्वारा अभिनीत फिल्म ‘जेलर’ के विलेन विनायकन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • विनायकन नशे की हालत में एयरपोर्ट पर मचा रहे थे हंगामा ,दर्ज हुआ केस
  • इससे पहले विनायकन ने पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर किया था विवादित बयान।

Malayalam actor vinayakan arrested :विनायकन को अरेस्ट कर दर्ज किया गया मामला

मलयालम फिल्म एक्टर विनायकन को शनिवार 7 सितंबर की शाम गिरफ्तार कर लिया गया जांच के दौरान पता चला कि एक्टर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नशे की हालत में हंगामा मचा रहे थे ,विनायक कोच्चि से हैदराबाद पहुंचे थे और गोवा के लिए रवाना हुए थे

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें  विनायकन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर फर्श पर शर्टलेस बैठे और कर्मचारियों पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे थे यह सब मामला देख एयरपोर्ट पर ही उपस्थित सीआईएसएफ (CISF)  के जवान ने अभिनेता को  शाम लगभग 6:00 बजे अरेस्ट कर लिया इस मामले की जानकारी वहां के आरजीआई (RGI) एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के बालाराजू ने दी है।

https://x.com/jsuryareddy/status/1832493494419533836

https://x.com/jsuryareddy/status/1832493494419533836

विनायक्कन तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं वह डांसर और एक अच्छी म्यूजिक कंपोजर भी है।

Malayalam actor vinayakan arrested :इससे पहले इस एक्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री पर किया था गलत कमेंट

एक्टर विनायकन ने इससे पहले केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के खिलाफ अपमानजनक के शब्द का इस्तेमाल करके गलत कमेंट किया था और मी टू जैसे शब्दों के मुहिम के दौरान कमेंट करने के कारण विवादों में आए थे।

एयरपोर्ट के सीआईएसएफ (CISF)  के इंस्पेक्टर ने बताया कि इस एक्टर ने पहले गोवा के लिए इंडिगो की फ्लाइट पकड़ा था वह गोवा जा रहे थे विनायक ने एयरपोर्ट के गेट स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया ,

इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि एक्टर उस समय नशे की हालत में था,

न्यूज़ एजेंसी ANI के कथनानुसार –    बालाराजू ने कहा कि एक्टर इस वक्त शराब के नशे में था और उन्होंने उस हालत में बहुत ज्यादा हंगामा किया इसके दौरान जल्दी ही मामला दर्ज कर लिया गया

बताते चले -कि बीते वर्ष 2023 में भी इस एक्टर को पुलिस के एक अधिकारी के काम में रुकावट डालने और नशे की हालत में पुलिस को धमकी दे देने और उन पर गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था एक्टर विनायकन ने एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस स्टेशन में हंगामा मचाया था जहां पुलिस ने उनके अपार्टमेंट में उनकी वाइफ के साथ झगड़ा विवाद के सिलसिले में बुलाया गया था।

फिलहाल विनायकन के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और इसकी जांच पड़ताल चल रही है।

Leave a Comment